भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. मप्र में विधानसभा चुनाव में महज आठ महीने का समय शेष रह गया है.चुनावी बिसात के लिए राजधानी भोपाल में बीजेपी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है.आज प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजत की गई है. वहीं 25 जनवरी को कोर ग्रुप की बैठक होगी.दोनों ही महत्वपूर्ण बैठकों में बीजेपी के पदाधिकारी चुनार्वी प्लान विचार विमर्श करेंगे. 


किन मुद्दों पर होगी चर्चा


प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया है.इन बैठकों में बीजेपी के पदाधिकारी चुनावी मंथन करेंगे.बता दें कि दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब प्रदेश कार्यसमिति और कोर ग्रुप की बैठक अहम मानी जा रही है.बताया जा रहा है कार्यसमिति की बैठक में  पहली चर्चा विकास यात्रा पर होगी.जिलों के कामकाज की समीक्षा व संगठन के कामों को लेकर चर्चा होगी. 


103 विधानसभा के प्रभारियों को आमंत्रण


इस बैठक में उन विधानसभा के प्रभारियों को बुलाया गया है.जिनके प्रभार वाली विधानसभा साल 2018 के चुनाव में हार गई थी.ऐसी 103 विधानसभा के प्रभारियों को इस बैठक में बुलाया गया है.इन सीटों को लेकर समीक्षा की जाएगी. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र खटिक, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल रहेंगे.बैठक में बूथ विस्तारक अभियान-2, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित होगा. जी-20 की अध्यक्षता और गौरव यात्राओं पर वक्तव्य आएगा. 


26-27 को जिला की बैठक
आपको बता दें कि मंगलवार और बुधवार की बैठक के बाद 26 और 27 जनवरी को जिला कार्यसमिति की बैठक का आयेजन किया गया है. इन बैठकों में राज्य स्तर के निर्देशों के क्रियान्वयन पर काम होगा.इन बैठकों की खास बात यह है कि इन बैठकों में प्लास्टिक की वस्तुएं पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी.


ये भी पढ़ें


MP Politics: 'कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व पर मांगते हैं सबूत'