Kailash Vijayvargiya on Asaram Bapu: बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहे आसाराम बापू को सर झुकाना और प्रणाम करना बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. इस मामले में अब विपक्ष भी हमलावर हो चला है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय के वायरल वीडियो को देखकर लोग सवाल खड़े कर रहे है. कैलाश विजयवर्गीय ने खुद लोगों को सवाल उठाने के लिए मौका दे दिया है. सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लोग जमकर बयान बाजी कर रहे हैं. 


विजयवर्गीय ने आशाराम की तस्वीर के सामने किया नमन
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की विधानसभा क्रमांक 1 से प्रत्याशी बनाया गया है. विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनने के बाद से ही कैलाश विजयवर्गीय लगातार सभाएं कर रहे हैं. बीते दिनों कैलाश विजयवर्गीय एक स्थानीय कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आसाराम बापू को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उनके तस्वीर के सामने नमन किया. कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब बीजेपी के नारी सम्मान को लेकर सवाल उठने लगे हैं.



सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है कैलाश विजयवर्गीय
दरअसल विधानसभा क्रमांक एक में आसाराम समर्थकों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जो भजन संध्या पर आधारित थी. इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए, यहां पर उन्होंने आसाराम बापू को नमन किया और उनकी तस्वीर के सामने फूल चढ़ाएं इतना ही नहीं यहां पर कैलाश विजयवर्गीय ने भजन भी गाए. यह सब होने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं और लगातार उनके खिलाफ लोग बयान बाजी कर रहे हैं. 


बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है आसाराम
आपको बता दें कि इंदौर में आसाराम बापू का आश्रम है. जहां पर उन्हें बड़ी संख्या में लोग आज भी पूजते हैं और उनके बताए गए नियमों पर चलते हैं. इसी सिलसिले में एक आयोजन इंदौर की विधानसभा एक में भी रखा गया था. जहां पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. वहीं आसाराम बापू एक महिला से बलात्कार के आरोप में राजस्थान की एक जेल में सजा काट रहे हैं. इस बीच अगर कैलाश विजयवर्गीय उन्हें नमन करते हुए फूल चढ़ाते हैं तो इस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: जब एक ट्रांसजेंडर बनी MLA, शबनम मौसी ने रचा था इतिहास, BJP-कांग्रेस के दिग्गजों को दी थी करारी शिकस्त