PM Narendra Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी भोपाल आगमन में अब एक दिन ही शेष रह गया है. पीएम मोदी 25 सितंबर को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जहां प्रदेश सरकार पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है, तो वहीं पुलिस और प्रशासन भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. पीएम मोदी की अगवानी के लिए प्रदेश सरकार ने अपने तीन कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितंबर को भोपाल की प्रस्तावित यात्रा के लिए 3 कैबिनेट मंत्री (मिनिस्टर इन वेटिंग) नामित किए गए हैं. गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे. भोपाल हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अगवानी करेंगे. इधर पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुलिस ने भी रूट प्लान जारी कर दिया है. 


जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए मार्ग और पार्किंग 



  • सामान्य स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जैन की ओर से आने वाले सभी तरह के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.

  • कार्यक्रम में राजगढ़-ब्यावरा, ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाली बसें, वाहन मुबारकपुर जोड़ लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.

  • रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.

  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बड़खेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे.

  • जबलपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड़ से बायें मुड़कर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.


बारिश की स्थिति में यहां कर सकेंगे पार्क



  • कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन को पार्क कर सकेंगे.

  • कार्यक्रम में राजगढ़-ब्यावरा, ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले. समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सडक़ के किनारे वाहन पार्किग करेंगे.

  • कार्यक्रम में जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले. समस्त प्रकार के बस वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कलां आकर 11 मील तरफ  सडक़ के किनारे वाहन पार्किंग करेंगे.

  • कार्यक्रम में रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले. समस्त प्रकार के बस वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेंगें.

  • कार्यक्रम में भोपाल से आने वाले. समस्त प्रकार के बस वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड बस पार्किग स्थल में पार्क करेंगे. 
    छोटे वाहन (कार) के लिए यह व्यवस्था

  • गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे.
    वीआईपी पासधारी वाहन

  • गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्हीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: MP Politics: विधानसभा चुनावों में उलझती दिख रहा I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों की एकता, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट