Bhopal Crime: राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक नटवार लाल को गिरफ्तार किया है. यह नटवरलाल 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करता था. इतना ही नहीं इसने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया था, इस ग्रुप में यह माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगों का इस्तेमाल भी करता था. अब तक इस नटवर लाल ने 600 लोगों से ठगी कर उनसे अपने खाते में पैसे डलवा लिए.
 
जानकारी मिलने पर जांच में जुटी थी पुलिस
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार मार्च 2023 को परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो चुकी हैं. असामाजिक तत्वों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम ऐप पर फर्जी लिंक तैयार किया गया है.


उस लिंक के माध्यम से मण्डल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम ऐप के माध्यम से पैसों की अवैध बसूली की जा रही है. शिकायती आवेदन में आए तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर टेलीग्राम ग्रुप एवं भारत पे वॉलेट के उपयोगकर्ता के विरुद्व अपराध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.


ऐसे की जा रही थी छात्रों से ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो मोनो का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर विद्यार्थियों से कक्षा 10 एवं 12 के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी द्वारा प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को दिया जाता था. इस मामले में पुलिस ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले भोपाल के मंडीदीप निवासी आरोपी कौशिक दुबे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं 2 सिम कोर्ड जप्त किये गये हैं. 


पुलिस ने जारी की एडवाईजरी
इस मामले में भोपाल पुलिस ने परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने बताया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र लेने के प्रलोभन में न आये. प्रश्न पत्र के बदले में किसी को भी पैसे न दे. असामाजिक तत्वों के द्वारा पैसे कमाने के लिये गैस पेपर या डमी पेपर भेजे जाते हैं. व्यक्ति को भरोसे में लेने लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो मोनो का उपयोग किया जाता है. ऐसी घटना होने पर भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें.


यह भी पढ़ें:


MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में AAP की सेंध, कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से पहुंची थीं 55-60 बसें