भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब कक्षा के भीतर अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा. हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर पर गहरी चोट आई है और उसे चार टांके लगे हैं. गनीमत रही कि बाकी छात्राएं और शिक्षिका सुरक्षित रहीं.

Continues below advertisement

CCTV में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कक्षा में छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं, तभी अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा. प्लास्टर सीधे क्लासरूम के आगे की बेंच के पास गिरा, जहां कुछ छात्राएं बैठी थीं. एक छात्रा इसकी चपेट में आ गई, जबकि अन्य छात्राएं और शिक्षिका घबराकर पीछे हट गईं.

Continues below advertisement

DEO ने मानी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एनके अहिरवार ने कहा कि पहले ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि जर्जर भवनों में कक्षाएं न चलाई जाएं. इसके बावजूद इस स्कूल में बच्चों की जान को खतरे में डालकर पढ़ाई कराई जा रही थी. DEO ने स्पष्ट किया कि यह स्कूल प्रिंसिपल की सीधी लापरवाही है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बारिश में उजागर हो रही स्कूल भवनों की स्थिति

बारिश के मौसम ने सरकारी स्कूल भवनों की जर्जर हालत की पोल खोल दी है. कई जगहों पर पुराने भवनों की छतें टपक रही हैं या गिरने की स्थिति में हैं. बरखेड़ा पठानी का यह मामला भी उसी समस्या की बानगी है. समय रहते स्कूल भवन की मरम्मत की जाती या कक्षाएं किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट की जातीं, तो यह हादसा रोका जा सकता था.

माता-पिता में गुस्सा, बच्चों की सुरक्षा पर सवाल

हादसे के बाद घायल छात्रा के परिजन और अन्य अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर नाराज़गी जताई. उन्होंने सवाल उठाए कि बच्चों को ऐसे खतरनाक भवन में पढ़ने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है? इस घटना ने शिक्षा विभाग की तैयारियों और स्कूल भवनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.