MP Lok Sabha Election: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भोपाल संसदीय सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था. उस समय साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद के 11 हजार रुपये के बूते पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बताया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 45 लाख 46 हजार 914 रुपये खर्च किए. इस चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से हुआ था.


चुनाव आयोग को दिए गए खर्च के ब्यौरे के अनुसार, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 45 लाख 46 हजार 914 रुपये खर्च किए थे. इसमें उन्होंने स्वयं के 11 हजार रुपये खर्च किए, जबकि बीजेपी की तरफ से उन्हें 10 लाख रुपये मिले थे, वहीं 26 लाख 79 हजार 584 रुपये की मदद विभिन्न संस्थाओं, व्यक्तियों और निकायों आदि से बतौर ऋण, उपहार या दान में मिली थी. 


कहां कितनी राशि की खर्च?
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, 2019 में भोपाल प्रत्याशी रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सार्वजनिक बैठक, रैली और जुलूस पर 10 लाख 85 हजार 486 रुपये खर्च किए थे. जबकि 6 लाख 29 हजार 883 रुपये प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खर्च किए. प्रचार-प्रसार के लिए 7 लाख 37 हजार 150 रुपये चुनाव वाहन पर खर्च किया. 2 लाख 8 हजार 582 रुपये पार्टी कार्यकर्ताओं पर खर्च किया गया. इस तरह उन्होंने पूरे चुनाव में 45 लाख 46 हजार 582 रुपये खर्च किए थे. 


दिग्विजय सिंह से हुआ था सामना
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मैदान में थी. उनका सामना कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से हुआ था. इस चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से पराजित किया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, छिदवाड़ा समेत इन सीटों पर भरे जाएंगे पर्चे