Bhopal MANIT Campus: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) ने पिछले एक पखवाड़े में दो बाघों के परिसर में घुसने के बाद अपनी चारदीवारी के गैप की मरम्मत करना शुरू कर दिया है. इस परिसर में दो बाघ घुस आए थे जिसमें से टी-123-4 नाम के एक बाघ ने 3 अक्टूबर को दो गायों को मार डाला और दो अन्य गायों पर हमला किया.
इस मामले को लेकर भोपाल के डिविजनल वनाधिकारी आलोक पाठक ने बताया कि मैनिट से 12 किलोमीटर दूर केरवा इलाके में सोमवार को इसकी हरकत देखी गई. अधिकारियों ने कहा कि एक और बाघ जो 8-9 अक्टूबर को मैनिट में दाखिल हुआ था, उसे रविवार को पकड़ लिया गया और नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. भोपाल के पास रायसेन और सीहोर जिलों में फैले रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से बाघ राज्य की राजधानी केरवा इलाके में घूमते हैं. डिविजनल वनाधिकारी पाठक ने कहा हमने संस्थान के अधिकारियों से परिसर के अंदर कुछ वनस्पतियों को देखने के लिए कहा है.
डिविजनल वनाधिकारी आलोक पाठक ने कहा कि मैनिट में लगे 16 ट्रैप कैमरों को अगले तीन से चार दिन तक वन विभाग नहीं हटाने वाला है. परिसर में लगाए गए तीन पिंजरों को भी नहीं हटाया जाएगा, उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक परिसर की निगरानी की जाएगी. बता दें कि यह संस्थान 650 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि संस्थान में लगभग 5,000 छात्र हॉस्टल में और संस्थान के 1,000 कर्मचारी परिसर में रहते हैं.
वहीं संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित ओझा ने कहा हम दीवारों में दरारों को घेर रहे हैं. रविवार को ही काम शुरू कर दिया गया था और इसके बाद जहां भी जरूरत होगी वहां पक्की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा. बाघ की मौजूदगी को देखते हुए संस्थान ने 11 से 30 अक्टूबर तक लगभग 5,400 स्नातक छात्रों के लिए मध्यावधि अवकाश की घोषणा की थी, जबकि आमतौर पर दिसंबर में इस तरह के अवकाश दिए जाते हैं.