Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर से होने वाले हादसों से भी प्रदेशवासी सबक नहीं ले रहे हैं. अभी चार दिन पहले 25 नवंबर रविवार को भिंड (Bhind) जिले में हर्ष फायर के दौरान दुल्हन के भाई को गोली लग गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस (Bhind Police) ने हर्ष फायर करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस लापरवाही के बाद भी इन दिनों राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक माइनिंग अफसर का हर्ष फायर करते हुए वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 


बता दें कि देवास के तत्कालीन माइनिंग अधिकारी आरिफ खान ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें माइनिंग अधिकारी किसी शादी समारोह में हर्ष फायर करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वॉयरल वीडियो पर लोग जमकर आपत्ति उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर्ष फायर से लगातार हादसों की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार पदों पर रहने के बाद भी तत्कालीन माइनिंग अधिकारी आरिफ खान का यूं हर्ष फायर करना गैर जिम्मेदाराना है.


सरकार के खिलाफ ले रहे स्टे
गौरतलब है कि आरिफ खान इससे पहले देवास में माइनिंग अधिकारी थे. मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुए तबादलों के दौरान शासन ने उनका भी तबादला देवास से श्योपुर कर दिया था. हालांकि तत्कालीन माइनिंग अधिकारी आरिफ खान ने शासन के इन आदेशों का पालन न करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है और अभी उन्होंने श्योपुर ज्वाइन नहीं किया है. यह स्टे मप्र में खूब चर्चा का कारण बना हुआ है.






भोपाल कमिश्रर से शिकायत
बता दें कि तत्कालीन माइनिंग अधिकारी आरिफ खान द्वारा शादी समारोह के दौरान किए गए हर्ष फायर की शिकायत भोपाल कमिश्नर से की गई है. वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने भोपाल के कमिश्नर मकरंद देशमुख से शिकायत करते हुए हर्ष फायर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि ऐसे हर्ष फायर से हादसे घटित हो रहे हैं. 


दुल्हन के भाई को लगी थी गोली
बता दें कि, बीते दिनों 28 नवंबर को भिंड जिले के मिहोना के जय भोला मैरिज गार्डन में शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायर में दुल्हन के भाई को गोली लग गई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार बिस्वारी पंचायत के पूर्व सरपंच रामप्रकाश दोहरे की पोती शिवानी की बारात गौरा गांव से आई थी. शादी में डांस चल रहा था. इसमें केडी सिंह उर्फ लल्लू दोहरे, विमलेश, शीलू और शालू दोहरे भी आए थे. रात साढ़े नौ बजे डांस के दौरान चारों ने कट्टे से फायरिंग की. इसमें एक गोली दुल्हन के भाई धर्मेन्द्र उर्फ लालू के बाएं गाल में लग गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीन लोग भाग गए. हालांकि केडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


Diamond Mining in MP: पन्ना की तमन्ना फिर हुई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने हीरा खनन को दी हरी झंडी