Madhya Pradesh News: हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के मामले से चर्चाओं में आए कोचिंग सेंटर संचालक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का मामला (Dr. Vikas Divyakirti Controversy) गरमाता जा रहा है. शनिवार को सुबह 11 बजे भोपाल (Bhopal) के टीटी नगर थाने के पास सेंटर प्वाइंट पर 'संस्कृति बचाओ मंच' ने प्रदर्शन कर विकास दिव्यकीर्ति के पोस्टर जलाए. मंच ने पुलिस से विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) करने की मांग की. इस दौरान मंच के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. बता दें कि अपने बयान के बाद दिव्यकीर्ति विवादों में घिर गए हैं.


डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के बयान का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद जमकर उनकी आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि इस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. डॉ. विकास यूपीएससी की तैयारी कराते हैं और उनका नाम बहुत जाना माना है.


जमकर हो रहा विरोध
बता दें कि कोचिंग सेंटर संचालक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति 'दृष्टि आईएएस' 'Drishti IAS' कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. दृष्टि आईएएस के यूट्यूब चैनल पर 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जबकि इंस्टाग्राम पर उनके सात लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर ही विकास दिव्यकीर्ति ने कथित तौर पर हिन्दू देवताओं का अपमान किया था. इसे लेकर अब जमकर उनका विरोध हो रहा है. 


एफआईआर की मांग
शनिवार को संस्कृति बचाओ मंच ने राजधानी भोपाल में टीटी नगर थाने के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अगर मध्य प्रदेश में आ गए तो इन्हें गधे पर बिठाकर घुमाएंगे. साथ ही, इनका मुंह काला करेंगे. ये हिन्दू हैं फिर भी हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं, संस्कृति मंच इसका पुरजोर तरीके से विरोध करता है.


Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 19 तारीख को जबलपुर से आने-जाने वाली यह ट्रेन रद्द, यात्रियों को हो सकती है असुविधा