Madhya Pradesh Budget Session: मध्य प्रदेश का बजट सत्र शुरू होने के पहले सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बजट सत्र में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath)की उपस्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कमलनाथ से प्रार्थना है कि वे सदन में पूरे समय मौजूद रहें. सदन में वो नहीं दिखते तो कांग्रेस में जिसे जो दिखता है वह वैसा करता है. पिछले सत्र में कमलनाथ चले गए थे."


कमलनाथ ने क्या जवाब दिया
इस मामले में कमलनाथ ने नरोत्तम मिश्रा को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ''मुझे पूरे समय तक विधानसभा में रहने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में वरिष्ठ साथी हैं, मेरे सहयोगी हैं वे विधानसभा संभाल लेते हैं." कांग्रेस विधानसभा में गौशाला, पेंशन, फसल बीमा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश का बजट सत्र 7 मार्च सोमवार से शुरू हो रहा है. यह बजट सत्र 19 दिन का है. 


Bihar Politics: जगदानंद सिंह ने CM नीतीश को बताया 'अज्ञानी', कहा- वे कुछ पढ़ते-लिखते नहीं, इसी वजह से...


विपक्ष ने बुलाई विधायकों की बैठक
बजट के पहले जहां विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वहीं विपक्ष ने भी सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर होगी. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को लेकर अच्छी खबर है. 454 में से 421 लोग वापस लौट चुके है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग रास्ते में हैं. गृह विभाग लगातार संपर्क में है.


MP Liquor Policy: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में आदिवासी बेचेंगे खास तरह की शराब, लाइसेंस के लिए पॉलिसी तैयार