Bhopal Suicide Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक पिता और बेटी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. शहर के नामी होम्योपैथी चिकित्सक 82 वर्षीय डॉ. हरिकिशन शर्मा और उनकी बेटी चित्रा रविवार (2 मार्च) को अपने ही घर में मृत पाए गए. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
पुलिस ने बताया कि शवों के पास चार पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. नोट कथित रूप से डॉक्टर शर्मा द्वारा लिखा गया था, जिसमें उन्होंने 4 साल पहले अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद गहरे दुख और डिप्रेशन में होने की बात कही है. उनका दावा था कि उनकी बेटी भी इसी मानसिक स्थिति से गुजर रही थी. इसके अलावा सुसाइड नोट में अधिकारियों से उनके शवों को मेडिकल अध्ययन के लिए दान करने का आग्रह किया गया है, ताकि मेडिकल छात्रों को मानव अंगों पर अध्ययन करने में मदद मिल सके
बेटी के मौत का कारण स्पष्ट नहीं- पुलिसयह मामला इसलिए और पेचीदा हो गया है क्योंकि डॉ. शर्मा ने खुद को फांसी लगा ली, लेकिन उनकी बेटी चित्रा की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि शर्मा ने खुद को फांसी लगा ली, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी बेटी चित्रा की मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
सुसाइड नोट में क्या लिखा है?पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग डॉक्टर ने नोट में लिखा है कि उनकी पत्नी की मौत ने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. साथ ही उन्हें अपनी बेटी की देखभाल करना भी मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि वह डिप्रेशन से जूझ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहले ही अपने बेटे को खो दिया था और कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों का इलाज भी किया था.
इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज डॉक्टर के घर पहुंचा और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. जब पड़ोसियों ने झांककर देखा तो दंग रह गए, डॉ. शर्मा फंदे से लटके हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें - 'कमलनाथ टीआई से हमेशा खफा क्यों रहते हैं', BJP के बिल्ला वाले बयान पर CM मोहन यादव का तंज