MP News: राजधानी भोपाल में आयोजित सात दिवसीय 9वें अंतर्राष्ट्रीय मेले के तीसरे दिन गुरुवार को फिल्म स्टार अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन ने मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) की जमकर तारीफ की. अभिनेत्री ने मंत्री विजय शाह को एक नया नाम दिया शेरशाह. अभिनेत्री रवीना टंडन ने मंत्री विजय शाह को अपना भाई भी बताया.


रवीना टंडन ने किया वन मंत्री विजय शाह की तारीफ
दरअसल, राजधानी भोपाल में आयोजित सात दिवसीय वन मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. वन मेले के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म स्टार अभिनेत्री रवीना टंडन शामिल हुईं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि मैं वन्य प्राणियों के लिए लंबे समय से काम करती आ रही हूं, लेकिन मेरे बड़े भाई (वन मंत्री विजय शाह) मुझसे अधिक काम करते हैं.


रवीना टंडन ने कहा, "आज मैं मेले में आई हूं और जिस तरह से बंदोबस्त है, वे काबिले तारीफ है. मैं इनसे मिलने से पहले और जानने से पहले इनकी तारीफ कर चुकी हूं, क्योंकि जब मैं पहली बार पेंच आई तो मैंने देखा कि जिस तरीके से हाईवे पर महाराष्ट्र छोडक़र एमपी में प्रवेश करते हैं. यह इनका प्रयास है इनके बंदोबस्त है कि हमारे वन्य प्राणी रोड पर न आएं. हमारे जानवरों को हानि न पहुंचे. इनकी व्यवस्था से मैं बहुत ही इम्प्रेस हुई थी. मैंने आते ही मध्य प्रदेश में ट्वीट किया था कि इतना बढिय़ा काम देश में कहीं नहीं हुआ है." 


देश में सबसे अलग है मध्य प्रदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, "देश में सबसे अलग मध्य प्रदेश है, क्योंकि जिस तरह से वन्य प्राणियों के लिए मध्य प्रदेश में काम कर रहे हैं मैं समझती हूं कि वैसा काम तो देश में कोई भी स्टेट कर ही नहीं सकता. वन्य प्राणियों के लिए कई मध्य प्रदेश में व्यवस्था की मैं कायल हो गई हूं." 


मध्य प्रदेश से मेरा गहरा नाता
कार्यक्रम के दौरान रवीना टंडन ने कहा, "मेरी पैदाइश भले ही मुंबई में हो, लेकिन मध्य प्रदेश से मेरा गहरा नाता है. मेरे दादा और पिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर इटारसी से हैं. भोपाल से मेरा गहरा लगाव है. मैं मुंबई की पैदाईश हूं, लेकिन मेरा रिश्ता भोपाल मध्य प्रदेश से ही है. मैं आप लोगों के लिए अपने भाई (मंत्री विजय शाह) को छोडक़र गई थी. आज उनसे फिर मिलने आई हूं और बार-बार आउंगी. ये हमारे शेरशाह भाई हैं. मैं इनको शेरशाह बोलती हूं. पूरा देश मंत्री विजय शाह के प्रबंधों का उदाहरण देता है. अभिनेत्री ने अपने नाम के जवाब में कहा कि मेरे पिता का नाम रवि है और मेरी माता का नाम वीना है. उन्होंने मेरे बचपन से ही सोचा था कि रवि और वीना का मिलाप तो रवीना ही हुआ. मेरे पापा की किरणें हूं मैं."


MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ समाप्त, बीजेपी पर जमकर बरसे जीतू पटवारी