Bhind News: भिंड के दंदरौआ धाम में बड़ा हादसा हो गया. मुरैना से दंदरौआ सरकार के दर्शन को पहुंची महिला की मंदिर गेट पर भीड़ में कुचलने से मौत हो गयी. बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा को उमड़ी भीड़ ने लोगों का दंदरौआ में सैलाब बना दिया. वहीं चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. मृतक महिला के परिजन ने प्रशासन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है.

Continues below advertisement

दरअसल इन दिनों भिंड के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है. वे यहां सिय पिय मिलन समारोह में हनुमान कथा प्रवचन कर रहे हैं, जिसके चलते प्रतिदिन 3-5 लाख लोगों की भीड़ जुट रही हैं. लाखों खर्च होने के बाद भी प्रशासनिक अव्यवस्था का नतीजा हादसे के रूप में देखने का मिला है, जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई है. 

दर्शन को पहुंचचे हैं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रति मंगलवार को दंदरौआ सरकार के दर्शन को हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु दंदरौआ धाम पहुंचते हैं. ऊपर से इन दिन दिनों बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन भी चल रहा है. इसकी वजह से बेकाबू भीड़ दंदरौआ धाम पर टूट रही है. मंगलवार को मुरैना की रहने वाली कृष्ण बंसल अपने परिवार के साथ दंदरौआ धाम पहुंची थी. लेकिन मंदिर के गेट पर बेकाबू भीड़ ने उन्हें पैरो तले रौंद दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. 

महिला के बेटे राम बसंल ने दी ये जानकारी

उनके शव के साथ मेहगांव अस्पताल पहुंचे बेटे राम बसंल ने बताया कि वह अपनी मां कृष्णा बंसल और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ दंदरौआ सरकार के दर्शन के लिए आए थे मंदिर गेट पर अचानक उनकी माता भीड़ में गिर पड़ी. उनका वजन अधिक होने से वे उठ भी नहीं पायी ऐसे में बजाय उनकी मदद करने के बेकाबू भीड़ उनके ऊपर से निकलती चली गई जिससे उनकी मौत हो गई. 

पीड़ित बेटे ने यह भी बताया कि इस हादसे के पीछे प्रशासन की अव्यवस्था है वहां ना तो भीड़ को कंट्रोल कर पा रहे हैं और ना ही डॉक्टर या स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाए हैं. भीड़ इतनी बेक़ाबू थी कि मां की गिरने पर काफ़ी समय तक उनको नहीं निकाल पाए कई और लोग भी भीड़ में कुचले जिनके से दो-तीन लोगों को ख़ुद उन्होंने बचाया.

अब तक सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है साथ ही एक घायल को भिंड भेजा गया है वहीं कुछ अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें है बही गाता मोड़ पर बेक़ाबू वाहन पलटने से आधा दर्जन लोग भी घायल हो गये है.

ये भी पढ़ें-

Jabalpur News: कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर दे रहे थे अग्निवीर भर्ती परीक्षा, पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया मामला