MP News: मध्य प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे करे कि शहरों से लेकर ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रूप से दी जा रही है. हकीकत में ज्यादातर सरकारी योजनाएं धरातल पर धराशाई होती दिखाई देती है. एंबुलेंस ना मिलने पर एक ठेले से मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ा. परिजन अपने गंभीर रूप से बीमार मरीज को ठेले पर रखकर अस्पताल ले गए. यह मामला भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे दबोह कस्वे के मारपुरा गांव की है.

Continues below advertisement

ठेले को धकेल कर पिता को अस्पताल पहुंचाया

अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए कई बार 108 एंबुलेंस को फोन लगाने के बाद भी सरकारी सहायता नहीं मिली. जिसके बाद परेशान बेटा ने अपने बीमार पिता को चार पहिया ठेले पर रखकर और ठेले को 6 किलोमीटर धकेल कर दबोह अस्पताल पहुंचा. वहां पहुंचकर उसके बीमार पिता का इलाज हो सका. गनीमत की बात यह रही कि रास्ते में उसके पिता की और ज्यादा तबीयत खराब नहीं हुई अन्यथा कुछ भी अनर्थ हो सकता था. 

Continues below advertisement

पीड़ित के पास कोई सरकारी सुविधा नहीं

जिसमें पीड़ित बता रहा है कि इलाज के लिए ना तो उसके पास पैसा है ना ही आयुष्मान कार्ड है. जिससे उसका मुफ्त इलाज किया जा सके. यहां तक कि उसके पास फोन भी नहीं है. एंबुलेंस को भी उसने अपने पड़ोसी का फोन मांग कर कॉल किया था. वह भी 108 पर कई बार कॉल लगाने के बाद रिसीव भी नहीं हुआ. जबकि दमोह उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक एंबुलेंस और एक जननी एक्सप्रेस 24 घंटे उपलब्ध रहती है. फिर भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लहार के सिविल अस्पताल के बीएमओ डा. धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही.

MP News: भिंड में लूट की सनसनीखेज वारदात, पुलिस की वर्दी में आये बदमाश सोना, चांदी और लाखों रुपये कैश लेकर फरार

Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया