दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा से आए दिन पावर कट कि खबरें सामने आती रहती है, ऐसे में आज नोएडा के पॉश सेक्टर में लोगों को 11 घंटे बिना बिजली के बितानी पड़ी है. दरअसल नोएडा के सेक्टर-92 में आज सुबह लाइट चली गई, लोगों को लगा यह सामान्य पावर कट है क्योंकि सेक्टर निवासियों के मुताबिक रोजाना सेक्टर में एक घंटे का पावर कट होता ही है लेकिन आज पावर कट एक घंटे नहीं बल्कि 11 घंटे का हुआ जिसकी वजह से सेक्टर में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों ने इस पावर कट की शिकायत करने के लिए काफी बार यूपीपीसीएल के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों की तरफ से इसपर कोई जवाब नहीं दिया गया.


सुबह 6 बजे हुआ था पावर कट


नोएडा सेक्टर 92 में रहने वाली सुशील कुमार जैन ने बताया कि उनके सेक्टर में सुबह 6 बजे ही पावर कट हो गया था. इसके बाद जब सेक्टर के वासियों ने इसके बारे में पता करने कि कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि कोई तकनीकी खामी है जिसकी वजह से पावर कट किया गया लेकिन दोपहर होने के बाद भी जब लाइट नहीं आई तब सेक्टर वासियों ने यूपीपीसीएल को कॉल किया लेकिन लोगों को कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया बल्कि यह कहा गया कि कुछ मिनट में लाइट आ जाएगी लेकिन लाइट तब भी नहीं आई जितने भी लोग फोन कर रहे थे उतनी ही बार सामने से कुछ मिनटों का आश्वासन दिया जा रहा था.


बीमार लोगों की बढ़ी मुसीबतें


नोएडा सेक्टर 92 में रहने वाले अमित ऋषि ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनकी पत्नी और बेटा कोरोना संक्रमित है ऐसे में सुबह 6 बजे ही पावर कट हो गया और उनके पूरे सेक्टर की लाइट चली गई. ना उनके घर में लाइट थी और ना ही पानी,  इनवर्टर का बैकअप भी कुछ ही घंटों में खत्म हो गया जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनकी पत्नी और बेटा संक्रमित होने की वजह से बाहर भी नहीं जा सकते थे, क्योंकि कोरोना होने की वजह से वो दोनो होम आइसोलेशन में है ऐसे में पावर कट होने की वजह से घंटो उनके परिवार को जूझना पड़ा.


पहली दफा नहीं हुआ पावर कट


अमित ऋषि ने बताया कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब उनके  सेक्टर में पावर कट हुआ है. उन्होंने बताया कि रोजाना सेक्टर में 1 घंटे का पावर कट होता ही है. इतना ही नहीं सेक्टर में कई जगह बिजली की तारे यूं ही जमीन पर पड़ी रहती हैं जिससे किसी को भी करंट लगने का खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि आज भी जब पावर कट हुआ था तो लोगों ने कई बार यूपीपीसीएल के नंबर पर फोन किया लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया.


 वहीं इस मामले में यूपीपीसीएल के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया नोएडा सेक्टर 92 में पावर कट हुआ था, उसकी वजह कुछ तकनीकी खामियां थी जिन्हें कर्मचारियों ने सही कर दिया है और अब सेक्टर में लाइट आ चुकी है. वहीं उन्होंने एबीपी न्यूज के 11 घंटे के पावर कट के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि सेक्टर के लोग 11 घंटे की पावर कट कि बात कर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ वहीं सेक्टर वासियों का कहना है कि लाइट 11 घंटे के लिए गई थी, वीएन सिंह ने बताया कि अब इस मामले की जांच के आदेश भी दिए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश के भी हैं आसार, जानें-मौसम का लेटेस्ट अपडेट


Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल की अपील- तिरंगे का सम्मानजनक तरीकों से निपटान करें लोग