NIA RAID IN MADHYA PRADESH: मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी एनआईए  के अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए खड़ी रही. पूरे मामले में मध्य प्रदेश पुलिस का खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है.

Continues below advertisement

भिंड जिले के एंडोरी थाना अंतर्गत चक शेरपुर गांव में नेशनल इन्वेस्टिगेशन (NIA) एजेंसी के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों की एनआईए को तलाश रही. भिंड एसपी मनीष खत्री ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई जरूर की है लेकिन पूरे मामले में गोपनीयता रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारियों द्वारा ही छापे के संबंध में अधिकृत जानकारी दी जाएगी, लेकिन उनके द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि छापा डाला गया है. इस घटना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खलबली मच गई.

छापे की इस कार्रवाई को खालिस्तानी समर्थित आंदोलन में गिरफ्तार हुए आतंकियों से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अभी एनआईए की टीम ने पूरी गोपनीयता के साथ कार्रवाई जारी रखी है. बताया यह भी जा रहा है कि अलसुबह चक शेरपुर गांव में अचानक छापा मारा गया जिसके बाद कुछ लोगों के बारे में जानकारी हासिल की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. 

Continues below advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी ही करेंगे पुष्टिभिंड एसपी मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से ही अधिकृत सूचना दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने छापे की पुष्टि की मगर छापा क्यों और किसके लिए मारा गया ? इस बारे में उन्होंने पूरी हो अपनी अदाएं बना रखी. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां एनआईए की टीम के हाथ लगी है.