Bhind Crime News: भिंड (Bhind) में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते तीन दिनों में मामूली विवाद में फायरिंग और हथियार लहराने की तीन घटनाएं सामने आई है. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं मंगलवार शाम को भी शहर कोतवाली थाना इलाके की अग्रवाल कॉलोनी में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए पहले दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले. बाद में दूसरा पक्ष बंदूक लहराता हुआ दिखाई दिया. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


दरअसल, अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले निशांत और साहिल यादव के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े को बच्चों ने आपस में ही सुलझा लिया था. लेकिन निशांत के पिता सुरेश यादव ने घटना की जानकारी मिलते ही कुछ गुंडों को बुलाकर साहिल की पिटाई करवा . साहिल की पिटाई की खबर जैसे ही उसके परिजनों को लगी वो भी वहां पहुंच गए. इसके दोनों के परिजनों में पहले तो लाठियां चलीं. फिर बंदूके निकल आईं. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकार आई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


 






फायरिंग की पहली घटना सात अप्रैल को
बता दें कि फायरिंग की पहली घटना सात अप्रैल को देहात थाना के सुंदरपुरा इलाके में हुई थी. यहां पर गन्ने के जूस के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर अवैध कट्टे से फायरिंग की थी. दूसरी घटना 9 अप्रैल को शहर कोतवाली थाना इलाके के इटावा रोड स्थित काली माता मंदिर के पास हुई. यहां पर आरोपी दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल पर बैठकर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए. तीनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


वहीं सात ओर नौ अप्रेल की दोनों घटनाओं में फायरिंग करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. बावजूद इसके भिंड शहर में इस तरह की घटनाएं रुकती दिखाई नही दे रही हैं.


MP News: दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में आदिवासियों की सबसे ज्यादा भूमि का अवैध विक्रय हुआ, बीजेपी सांसद का आरोप