मध्य प्रदेश के भिंड में बुधवार को बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच जमकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने तक की कोशिश कर दी. यह मामला अब सुर्खियों में है.

Continues below advertisement

कलेक्टर के घर में घुसे विधायक

बुधवार को विवाद उस समय बढ़ा जब विधायक अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के घर पहुंच गए. दरवाजे पर ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. कलेक्टर अंदर जाने लगे तो विधायक भी पीछे-पीछे उनके घर में घुस गए.

इसी दौरान दोनों में तीखी नोकझोंक हुई और विधायक ने कलेक्टर को तू सबसे बड़ा चोर कहते हुए हाथ उठाया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाल ली.

Continues below advertisement

समर्थकों ने की नारेबाजी और हंगामा

विधायक के समर्थकों ने कलेक्टर के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की. माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. कलेक्टर ने जब लोगों को वीडियो बनाने से रोका तो विधायक के समर्थक और उग्र हो गए. इस दौरान औकात नहीं जानते हो जैसी धमकी भरी बातें भी सुनाई दीं.

खाद वितरण है विवाद की वजह 

पूरा मामला खाद की किल्लत से जुड़ा बताया जा रहा है. विधायक का आरोप है कि जिले में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसान दिन-रात लाइन में लगे रहते हैं, फिर भी उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रही. कुशवाह का कहना है कि कलेक्टर और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और किसानों के हक की खाद बाजार में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं.

अफसरों में नाराजगी

इस पूरे घटनाक्रम से अफसरों में नाराजगी है. मप्र आईएएस एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा है कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना और कलेक्टर से दुर्व्यवहार करना गंभीर अपराध है. एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने का ऐलान किया है.

विधायक का रहा है आपराधिक इतिहास

बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का नाम पहले से ही कई आपराधिक मामलों में जुड़ा रहा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक उन पर कई गंभीर केस दर्ज हैं.

लोक सेवक को ड्यूटी से रोकने के आरोप में उन्हें छह महीने की सजा भी हो चुकी है, जो इस समय अपील में है. इसके अलावा अगवा, मारपीट, दंगा भड़काने और एससी-एसटी एक्ट जैसे मामलों में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं.