Pandit Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर मौके-मौके पर उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है. वहीं अब एक बार फिर उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि धीरेंद्र शास्त्री कब शादी करेंगे. 

बागेश्वर ने कहा, पर्ची निकालने की इसमें बात नहीं है हम जल्द ही गृहस्थ जीवन में जाएंगे, ये कोई बड़ी बात नहीं है और देश का बड़ा मुद्दा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे कुछ निजी सपने हैं जो मुझे सोने नहीं दे रहे हैं. मुझे अपने देश और अपने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करके आगे बढ़ना है. गृहस्थ जीवन में रुककर जाएंगे. 

कैसी होनी चाहिए पत्नी?इसके जवाब में बाबा बागेश्वर ने कहा, "जैसी माता-पिता चाहेंगे, कोई मापदंड नहीं है. हमारे तौलने से कुछ नहीं होगा. हमारे माता-पिता, गुरुदेव और भगवान जो चाहेंगे वही होगा. जो परिवार की परंपरा और नियामवली है हम उसी के अनुसार अपना जीवन जीते हैं."

लव जिहाद पर क्या बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सरकार के भरोसे लव जिहाद को नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि ज़मीन पर लोगों के बीच क्रांति हो. लोगों को खुद जगना पड़ेगा. लोगों को खुद अलर्ट होना पड़ेगा, उन्हें सजग होना पड़ेगा. कानून से कुछ नहीं होगा. कानून तो बहुत बने हुए हैं लेकिन अगर लोगों के अंदर विचार जागेंगे तो वो व्यापक काम करेगा और हर स्तर पर काम करेगा."

यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से...'