Baba Ramdev on Pahalgam Terror Attack: मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन में योगगुरु बाबा रामदेव पहुंचे. बुधवार (30 अप्रैल) की सुबह बाबा रामदेव ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भस्म आरती में सामिल हुए. यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर की और कहा, ''ऐसे राक्षस प्रवृत्ति के लोगों का काल बनकर खुद महाकाल खड़े होंगे.''
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रामदेव ने कहा, "धर्म पूछ कर लोगों को गोली मारना, बहुत बड़ा घिनौना पाप है. यह कुकृत्य पाकिस्तान ने किया है. भारत सरकार जरूर इसका जवाब देगी और महाकाल खुद ऐसे राक्षसों का काल बनकर आएंगे. सत्य की जीत होगी."
'भारत सरकार निभा रही राष्ट्रधर्म'- बाबा रामदेवगीता में लिखा है कि जब भी धर्म की हानि होती है और अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान स्वयं प्रकट होते हैं. गीता के श्लोक 'परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्. धर्मसंस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे' का संदर्भ देते हुए बाबा रामदेव ने कहा, "पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत सरकार जो कर रही है, यही युग धर्म है और यही राष्ट्र धर्म है."
'इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए'- बाबा रामदेवयोग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जब सवाल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का हो तो इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता के मुद्दे पर सभी को एकजुट रहना होगा.
महाकाल की शरण में बाबा रामदेवबाबा रामदेव ने भगवान महाकाल को अकाल मृत्यु के भय को हरने वाला बताया. उन्होंने कहा कि महाकाल जीव में अष्ट सिद्धि और नव निधियां प्रदान करते हैं. रामदेव ने महाकाल से प्रार्थना की कि युगों युगों से विश्व का मार्गदर्शन करने वालीं भारत माता सदैव सुरक्षित रहें.