Indore News: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर न केवल साफ-सफाई के मामले में पूरी दुनिया में मशहूर है बल्कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग स्थान है. इंदौर में आईआईटी और आईआईएम दोनों एक साथ हैं, बीते कुछ दशकों में इंदौर ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. इसके अलावा इंदौर में कई बड़ी आईटी कंपनियां भी हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. यह बात मध्य प्रदेश के लोगों को भली भांति पता है, लेकिन अन्य जगहों पर इसका प्रचार नहीं हो सका है. इस बात के लिए इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला आगे आए हैं और उन्होंने एक नामी कंपनी के नाम एक पत्र लिखा है.


विधायक रमेश मेंदोल ने इस पत्र के जरिए के कंपनी को इंदौर में बुलावा भेजा है कि आप इंदौर आएं और यहां आकर अपनी सेवाओं का विस्तार करें. वर्तमान में इंदौर में मेट्रो, आईआईएम और आईआईटी भी है, कंपनी के काम करने के लायक माहौल अनुकूल भी है. विधायक रमेश मेंदोला ने गुरुवार (14 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ट्वीट पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी कॉग्निजेंट को इंदौर आने का न्योता दिया है. उनके इस निमंत्रण को आगे बढ़ाते हुए आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय ने इंदौर में उनके स्वागत पर सहमति जताई है. 


केंद्रीय मंत्री ने कंपनी को दी ये सलाह
गौरतलब है कि गुरुवार (14 दिसंबर) को कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कॉग्निजेंट को भारत के टियर 2 शहरों में भी विस्तार करना चाहिए. विधायक मेंदोला ने उनके इस ट्वीट पर तत्काल कॉग्निजेंट के सीईओ को इंदौर आने का न्योता दिया है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कॉग्निजेंट का स्वागत है.


'कंपनी के विस्तार के लिए इंदौर अनुकूल'
कॉग्निजेंट कंपनी के सीईओ रवि कुमार को संबोधित करते हुए रमेश मेंदोला ने लिखा कि इंदौर देश का अकेला शहर है, जहां आईआईएम भी है और आईआईटी भी, जहां इन्फोसिस भी है और टीसीएस भी. यहां 150 से ज्यादा इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स है इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है. यहां मेट्रो भी, जो देश के हर बड़े शहर से ट्रेन से भी जुड़ा है और सड़क से भी, जहां का मौसम भी बेहतर है, इंफ्रास्ट्रक्चर भी और मेहमाननवाजी भी. आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय ने मेंदोला की बात को आगे बढ़ाते हुए ट्वीट किया कि "ये बिलकुल सही है, उद्योग मित्र नीति और  टैलेंट पुल के चलते इंदौर कॉग्निजेंट के लिए बेहतर विकल्प होगा."


ये भी पढ़ें:


Kharmas 2023: तो क्या खरमास में शपथ लेगा मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल? हिंदू धर्म में कल से मांगलिक कार्य नहीं माने जाते शुभ