AAP 10 Guarantees for Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रीवा पहुंचे और चुनावी बिगुल फूंका. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ऐसी दो पार्टियां हैं, जो पहले से ही मजबूत हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से कई बड़े दावे किए हैं. रीवा की जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश को 10 ऐसी गारंटियां दी हैं, जो लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती हैं. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि मध्य प्रदेश की जनता अगर आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता में चुनकर लाती है तो ये 10 गारंटियां जरूर पूरे होंगे. जानें क्या हैं आम आदमी पार्टी के ये 10 वादे-


1. शहीद सम्मान राशि योजना की गारंटी
आम आदमी पार्टी का दावा, मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर शहीद के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देंगे.


2. मुफ़्त तीर्थ यात्रा की गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता अगर आम आदमी पार्टी को चुनकर लाती है तो बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे. सरकार ही आने-जाने, खाने-रहने सब तरह का ख़र्च वहन करेगी.


3. किसानों को फसल का पूरा दाम
अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने पर किसानों के हित में काम करने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलाएंगे.


4. आदिवासियों के जल,जंगल, ज़मीन की सुरक्षा की गारंटी
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार बनने पर PESA कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा को सभी अधिकार देंगे. 


5. रोज़गार की गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 12 लाख बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम किया है. वहीं, पंजाब में भगवंत मान ने 36 हजार बच्चों को सरकारी नौकरी दी है. इस प्रक्रिया में कोई रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार नहीं हुआ. आप की सरकार बनने पर युवाओं को रोज़गार दिया जाएगा और जब तक नौकरी नहीं मिल जाती, बेरोजगारों को 3000 रुपये प्रति महीना बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा.


6. भ्रष्टाचार ख़त्म करने की गारंटी
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर के डोर स्टेप सर्विसेस लागू करेंगे. बिना रिश्वत दिए ही घर बैठे सब काम होगा. 


7. इलाज की गारंटी
आप सरकार आने पर गांव-गांव 'मोहल्ला क्लीनिक' खोले जाएंगे. शानदार तरीके से सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे और दवाई-टेस्ट और सभी तरह का इलाज मुफ़्त होगा.


8. शिक्षा की गारंटी
सरकारी स्कूल शानदार बनाकर मुफ़्त शिक्षा देंगे. कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे. प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस को कंट्रोल कर रोक लगाएंगे. 


9. बिजली की गारंटी
अरविंद केजरीवाल का वादा है कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे और मुफ़्त बिजली दी जाएगी. वहीं, 31 अक्टूबर तक के सभी बढ़े बिल माफ़ कर दिए जाएंगे. 


10. कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी
आम आदमी पार्टी की ओर से वादा किया गया है कि सरकार बनने पर सभी कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्का करेंगे.


यह भी पढ़ें: MP Election: 'इंडिया गठबंधन कहता है सनातन धर्म को खत्म कर दो', CM शिवराज ने सोनिया-राहुल गांधी से मांगा जवाब