Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार (25 फरवरी) को 400 पार का मंत्र दिया. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. अमित शाह सबसे पहले ग्वालियर फिर खजुराहो पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर-खजुराहों में आयोजित क्लस्टर मीटिंग के दौरान बीजेपी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को 400 पार का मंत्र देते हुए सक्रियता के साथ काम करने की अपील की. शाह ने बैठक के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि यह काम बगैर कार्यकर्ताओं के नहीं हो सकता. 


निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केन्द्रीय मंत्री शाह भोपाल पहुंचे और प्रबुद्धजनों को संबोधित किया. खजुराहो में आयोजित बूथ कार्यकता सम्मेलन में शाह ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतना है. ये काम बूथ कार्यकर्ताओं के बगैर नहीं हो सकता. इसलिए पीएम मोदी के दिए लक्ष्य में जुट जाइए. 


शाह ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खजुराहो-ग्वालियर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने से लेकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और गरीबों को मुफ्त राशन वितरण तक की चर्चा की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


विजय का संकल्प लेने का सम्मेलन-अमित शाह


केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सम्मेलन विजय का संकल्प लेने का है. ये सम्मेलन 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने का संकल्प का सम्मेलन है. शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में साल 2019 में एक सीट बच गई थी. 2024 लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें देकर मोदी जी की झोली भर दीजिए. इस बार मोदी जी ने हमें 400 पार का लक्ष्य दिया है. ये काम बूथ के कार्यकर्ताओं के बगैर हो ही नहीं सकता. 


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस आयोजन में वकील, डॉक्टर, रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस अफसर सहित करीब 700 से अधिक प्रबुद्धजन शामिल हुए और शाह की बातों को ध्यान से सुना.


ये भी पढ़ें: MP Politics: मोहन यादव सरकार पर हमलावर हुए कमलनाथ, 'सरकारी खर्च पर राजनीतिक कार्यक्रम...'