MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) में पांचवीं कक्षा की छात्रा के परिजनों के उस समय होश उड़ गए, जब तबीयत बिगड़ने पर उसे डॉक्टर को दिखाया गया और उन्होंने बताया कि छात्रा गर्भवती है. इसके बाद परिजनों ने जोबट थाने (Jobat Police Station) में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव के ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

 

अलीराजपुर के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले जोबट थाने में छात्रा से रेप का मामला दर्ज किया गया था. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक की उम्र 18 साल 4 महीने हैं. आरोपी जोबट थाना क्षेत्र में पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने कड़ी पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

 


 

उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उस समय लगी जब छात्रा की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा का अभी भी इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद आरोपी ने फरार होने की कोशिश भी की, मगर वह सफल नहीं हो पाया. जोबट पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने पीड़ित छात्रा के घर में ही उसके साथ रेप किया था. घटना 5 महीने पुरानी है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने रेप सहित दूसरे धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है.