MP Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच कोरोना की चौथी लहर की आशंका भी लगातार बढ़ती चली जा रही है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण 40 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक 8 मामले मुरैना में दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 29 लोगों को कोरोना मुक्त भी घोषित किया गया. इस दौरान किसी की कोरोना के संक्रमण से मौत होने की खबर नहीं है. इस समय पूरे राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 230 हो गई है.

  


सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज भोपाल में
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ गई हैं. एमपी में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी भोपाल में हैं. जबकि ग्वालियर, गुना, जबलपुर, मुरैना, इंदौर में भी सक्रिय मरीजों की संख्या 20 से ज्यादा है. 


MP News: सैलून गई सैन्य अफसर की पत्नी के साथ हो गया 'केमिकल लोचा', 3 पर दर्ज हुआ केस


24 घंटे में 40 नए पॉजिटिव मामले दर्ज 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 40 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें भोपाल में 6, छतरपुर में 1, दतिया में 3, गुना में 3, होशंगाबाद में 2, इंदौर में 2, जबलपुर में 1, मुरैना में 8, निवाड़ी में 1, रायसेन में 2, राजगढ़ में 1, सागर में 1 और शिवपुरी में 1 नया मामला दर्ज हुआ है. पिछले 24 घंटों में 29 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 40 नए मरीज सामने आए हैं.  


सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज सामने आने की वजह से सैंपलिंग संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले 5 से 6 हजार के बीच सैंपलिंग हो रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 8 हजार कर दिया गया है. 8000 सैंपल में से 20 रिजेक्ट हुए जबकि 7960 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. 40 मरीज पॉजिटिव आने की वजह से कुल रिपोर्ट में प्राप्त पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.5 है. 


Ujjain News: शादी का झांसा देकर वर्दी वाले ने लूटी महिला की अस्मत, FIR दर्ज होते ही फरार हुआ इंस्पेक्टर