Religious Conversion in MP: देवास के नेमावर तीर्थ स्थित नर्मदा नदी किनारे 35 परिवारों के डेढ़ सौ से ज्यादा मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म अपनाने का प्रण लिया. उन्होंने बकायदा मुंडन संस्कार भी कराया. इन परिवारों द्वारा पिछले लंबे समय से हिंदू रीति रिवाज के जरिए ही मांगलिक कार्य किए जा रहे थे. मालवा के इलाके में काफी पहले से ही विभिन्न धर्मों के लोग सनातन धर्म अपना रहे हैं. 


किन लोगों ने करवाया धर्म परिवर्तन


मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है.देवास जिले के नेमावर तीर्थ पर रामस्वरूप दास महाराज और आनंनगिरि महाराज की मौजूदगी में 35 परिवारों के डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने अपना धर्म परिवर्तित कर लिया.हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम पहले से ही देवास की मां चामुंडा को अपनी कुलदेवी मानते थे. वे हिंदू रीति रिवाज के साथ ही विवाह भी करते थे.इन लोगों के धर्म परिवर्तन के चित्र और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.


धर्म परिवर्तन के बाद किसे मिला क्या नाम


धर्म परिवर्तन करने वाले आदिल पठान ने बताया कि उसका आदित्य नामकरण हुआ है. इसी तरह हलीम बन गया हरिओम और नूरी शाह बन गई हैं निशा. वे नया नाम मिलने से काफी खुश हैं. उसकी नई पहचान भी बन गई है.इन परिवारों द्वारा मांगलिक कार्यों में भी सनातन धर्म की विधि विधान को ही महत्व दिया जा रहा था.बताया जाता है कि सभी लोग मजदूर वर्ग से जुड़े हुए हैं.वे मदारी का खेल और करतब दिखाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. 


4 साल से बना रहे थे धर्म परिवर्तन का मन


आनंद गिरि महाराज रतलाम के रहने वाले हैं. धर्म परिवर्तन करने वाले सभी 35 परिवार पिछले चार साल से उनके संपर्क में थे.उनके द्वारा पहले भी घर वापसी की इच्छा जताई गई थी.आनंद गिरि महाराज ने बताया कि सावन के महीने में उनके द्वारा उठाया गया पवित्र और सार्थक कदम सराहनीय है. आनंद गिरी महाराज पूर्व में भी कुछ लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं. 


मालवांचल में लगातार हो रहा है धर्म परिवर्तन 


मालवांचल में धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.इसके पहले ईसाई धर्म के कुछ लोगों ने भी सनातन धर्म अपनाया था. मंदसौर, रतलाम, देवास, उज्जैन आदि इलाकों में विशेष रूप से घर वापसी के मामले देखने में आ रहे हैं.आनंद गिरी महाराज के माध्यम से रतलाम जिले के आंबा में 57 मुस्लिम परिवारों ने घर वापसी की थी.इसके पहले और भी कई मामले सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Indore News: स्कूल कैंपस में 11वीं के छात्र के पास सिगरेट भी और चाकू भी! स्मोकिंग से मना करने पर साथी की कर दी हत्या