MP Crime News: भिंड की लहार पुलिस ने चावल से भरा एक ट्रक चेकिंग के दौरान पकड़ा है. ट्रक में करीब 300 क्विंटल चावल भरा हुआ था. यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का बताया जा रहा है. इस चावल को उत्तर प्रदेश से लाकर मध्य प्रदेश में खपाने की तैयारी थी.पुलिस के मुताबिक बरामद चावल की कीमत करीब 11 लाख रुपये है. पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


मध्य प्रदेश में सक्रिय है राशन माफिया


पीडीएस राशन में घोटाले की खबरें कई बार सामने आई हैं. ये घोटाला मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी हावी है.यह बात तब सामने आई है जब कथित राशन माफिया अब यूपी से पीडीएस का राशन लाकर एमपी में खपाने का प्रयास कर रहे हैं.बुधवार को ऐसी ही एक बड़ी कार्रवाई ने इस मामले की पोल खोल कर रख दी है. 


मिली जानकारी के मुताबिक भिंड की लहार पुलिस ने चावल से भरा एक ट्रक पकड़ा है. एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी के साथ बुधवार को भ्रमण पर निकले थे.इस दौरान जब लपवाह इलाके के पास वाहनों की रैंडम चेकिंग के लिए पॉइंट लगाया था. इस बीच जब एक ट्रक वहां से गुजरा तो उसकी चेकिंग में भारी मात्रा में चावल की बोरियां मिलीं.ये सभी बोरियों सोसाइटी की थीं.


ट्रक का ड्राइवर नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब


पुलिस ने जब ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह ठीक से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. वह यह भी नहीं बता पाया कि यह चावल कहां से आया है.एसडीओपी का कहना है कि लहारक् इलाके में चावल की खेती नहीं होती. इसलिए इतनी मात्रा में ट्रक में लोड चावल को देखते हुए शक हुआ था. जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसके पास एक पर्ची थी. उस पर कांटछांट कर इटावा को भिंड और उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश किया गया था.ट्रक में करीब 600 बोरी लोड थीय जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है.इस चावल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढें


MP Politics: लाडली बहना योजना को भूले BJP नेता, नारी सम्मान योजना में खामी बताने लगे, कमलनाथ से किए सवाल