MP News: अंतराराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का राष्ट्रीय आयोजन इस साल 21 जून को जबलपुर शहर (Jabalpur City) में होने जा रहा है. इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdish Dhankhar), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और कई केंद्रीय मंत्रई शामिल होंगे. प्रशासन की कोशिश है कि शहर में सवा लाख लोग एक साथ, एक समय पर योगाभ्यास करें. 


कार्यक्रम में कौन कौन आएगा
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक इस राष्ट्रीय आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है.कोशिश है कि सवा लाख लोग एक साथ,एक ही समय पर योगाभ्यास करें. हालांकि,यह एक नया रिकॉर्ड होगा.लेकिन,इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को करीब 6 माह पहले सूचित किया जाना था,  कि अब संभव नहीं था.कार्यक्रम का दायित्व जबलपुर को हाल ही में मिला है. 


कलेक्टर का कहना है कि 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महामहिम उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री,जिले के प्रभारी मंत्री के साथ कई अन्य मंत्री और अतिथियों का आगमन होना है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जारी हैं.उन्होंने अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के लोक सेवक अपनी स्वेच्छा से पहुंचें और पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक योग प्रशिक्षकों द्वारा 45 मिनट के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाओं का अभ्यास करना सुनिश्चित करें. 


हर वार्ड में 2 हजार लोगों करेंगे योगाभ्यास 


कलेक्टर सुमन ने योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी जिला अधिकारियों को नगर निगम के 79 वार्डों में योगाभ्यास कराने की जिम्मेदारी दी है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में लगभग 2 हजार लोगों को योगाभ्यास कराएं. इसमें स्थानीय निवासी और वेलफेयर संगठनों से सहयोग लें.हर वार्ड में बैठक व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कराएं और बेहतर योगाभ्यासी का चयन करें.


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कहा गया कि गैरिसन ग्राउंड के मुख्य आयोजन में लगभग 15 हजार योगाभ्यासी रहेंगे.इसके साथ रानीताल, आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड, नगर निगम के 50 उद्यानों, मदन महल व भेड़ाघाट में भी योग का कार्यक्रम रहेगा.उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल में चार-पाँच दिन योग की ट्रेनिंग भी चलेगी.


ये भी पढ़ें


MP News: भीषण आग से प्रभावित सतपुड़ा भवन में फिर पहुंची जांच समिति, 14 सैंपल इकट्ठे कर लैब भेजे गए