LPG Cylinder Price Reduced: तेल विपणन कंपनियों ने 1 अगस्त 2022, सोमवार को उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी कर दी है. गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज 36 रुपये की कटौती की है. गैस सिलेंडर के कम हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर कितना सस्ता हो गया है.


आज कितना सस्ता हुआ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर


दिल्ली- दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद अब कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इसके पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.


राजस्थान- राजस्थान के जयपुर मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2002.00 रुपये है


बिहार- बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 2227.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.


चंडीगढ़- चंडीगढ़ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2002.00 रुपये है


महाराष्ट्र- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.


झारखंड- झारखंड के रांची शहर में मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2149.50 रुपये है


छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2181.00 रुपये हो गई है.


मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1985.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.


घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज नहीं बदले गए हैं
गौरतलब है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज ना तो कोई कटौत की गई है ना ही इजाफा हुआ है. फिलहाल दिल्ली सहित अन्य राज्यों में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है. बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिलहाल 1000 रुपये के पार बने हुए हैं. इनके दाम में कोई राहत नहीं मिली है.  


ये भी पढ़ें


Bolbam Song 2022: सोमवारी पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू का गाना, यहां देखें पूरा VIDEO


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के जल्द बढ़ सकते हैं दाम! जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का रेट