Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिनों आयोजित विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर तंज कसते हुए सांप, बिच्छू और मेंढक का हवाला दिया था. सीएम शिवराज के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज के पास सांप, बिच्छू, मेंढक के अलावा कुछ बचा नहीं है, वे बौखलाए हैं. उनके पास सिर्फ पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है.


राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिश्र दौरे और मस्जिद विजिट पर कहा कि मोदी जी मस्जिद, चर्च, जहां भी चाहें, वहां चले जाएं. कोई उन पर विश्वास कर सकता है क्या. आज का मतदाता बहुत समझदार है.


टिकट वितरण में तेरा-मेरा नहीं चलेगा


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट फार्मुला तय है. टिकट के लिए तेरा-मेरा नहीं चलेगा. सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे. टिकट वितरण में स्थानीय लोगों की राय को विशेष महत्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में हेलीकाप्टर लैंडिंग नहीं होगी, मेहनत और जनता की राय को ही सम्मान दिया जाएगा.


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पलटवार


इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी पलटवार किया है. प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला है. संजय गांधी ने शकुनी की भांति पांसे फेंके थे. कामलनाथ ने भी लोकतंत्र का गला घोंटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ से वे पूछना चाहते हैं कि आपकी 84 के दंगों में क्या भूमिका थी.


इसे भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में हुई जोरदार बारिश, जानें इन 11 जिलों को कितना करना पड़ेगा इंतजार