Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों तक राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है, लेकिन छह सितंबर से तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश धनबाद के मैथन में 80.0 मिमी बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में भी सामान्य से अच्छी बारिश हुई. इससे खेतों में सूख रही फसलों को राहत मिलेगी.

8 सितंबर तक येलो अलर्ट जारीमौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साईक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. यह खाड़ी के उत्तर और पश्चिमी क्षेत्र पर मध्य खाड़ी तक कायम है. इससे अगले 24 घंटों के दौरान निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे राज्य में मानसून की गतिविधि सक्रिय रह सकती है. मौसम विभाग की ओर से राज्य में 8 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. 

इसके बाद अगले तीन दिन इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 5 सितंबर को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. जबकि 6 से 8 सितंबर तक राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 9 और 10 सितंबर को भी कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.

रांची में सामान्य से कम बारिशराज्य में पिछले 10 दिनों से कमजोर चल रहे मानसून में कुछ सुधार आया है. राज्य में बारिश में कमी 37 फीसदी है. एक जून से अब तक राज्य में 524.2 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य वर्षापात 831.8 मिमी से 37 फीसदी कम है. रांची में एक जून से चार सितंबर तक 848.2 मिमी बारिश होती है, जबकि इस अवधि में अब तक केवल 505.2 मिमी बारिश हुई. यह सामान्य से 40 फीसदी कम है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार