Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना दिख रही है. दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. ऐसे में अगले चार दिनों में यह एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद 28 जुलाई से जमकर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों में मानसून अपनी रफ्तार पर होगा. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड (Jharkhand Rain) से होकर गुजरेगा. इसलिए यहां अच्छी बारिश हो सकती है. 

 झारखंड में अब तक महज 234.9 मिमी बारिश हुईइस साल मानसून के झारखंड में (Jharkhand Rain) प्रवेश के बाद से अब तक महज 234.9 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 45 फीसदी कम है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह इस सीजन का पहला निम्न दबाव क्षेत्र है. इसी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, झारखंड को इसका लाभ मिलेगा. वहीं अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि, उत्तरी खाड़ी से इसके पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है. इस कारण इसके झारखंड से होकर गुजरने की संभावना बढ़ गयी है. इसके प्रभाव से झारखंड में 28 जुलाई से बारिश की गतिविधि बढ़ेगी.  

साहिबगंज सहित बाकी इलाकों में औसत बारिशवहीं बीते दो दिनों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य के मौसम पर पड़ा था. इस वजह से राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिले में रूक-रूक कर बारिश होती रही. गौरतलब है कि झारखंड में संथाल परगना के साहिबगंज और आसपास के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. कई जिलों में धान की रोपनी शुरू नहीं हो पाई. ऐसे में किसानों को सुखाड़ की आशंका सताने लगी है. पिछले साल सरकार ने अपने सर्वे के आधार पर झारखंड के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखा प्रभावित घोषित किया था. इस साल सरकार हालात पर नजर रख रही है. पिछले साल जो सुखाड़ पड़ा उसके लिए किसानों को केंद्रीय सहायता अभी तक नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: मॉब लिंचिंग विधेयक पर बाबूलाल मरांडी सोरेन सरकार को घेरा, कहा- 'लव जिहाद पर लाईए विधेयक जिससे...'