Jharkhand News: झारखंड के लातेहार (Latehar) जिला के बालूमाथ प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर गांव के पास NH-99 पर सोमवार को यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. 


बालूमाथ की ओर जा रही बस हादसे का शिकार
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची से यात्री बस बालूमाथ की ओर जा रही थी. वहीं बालूमाथ से चंदवा की ओर जा रही ट्रेलर की आप में टक्कर हो गई. इसके बाद पुलिस बल तत्काल एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में पिंकी कुमारी, मो० अरमान, शंकर उपाध्याय, सुमन कुमारी, मो० सलीम, विनोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र राम, आदित्य कुमार, निर्मल सिन्हा, दीपाली देवी, अमीषा देवी, सोनी खातून और राजा कुमार शामिल हैं. वहीं स्थानीय लोग ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि, इस सड़क पर अनियंत्रित रूप से चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही सड़क पर गति सीमा तय की जाए.


सड़क सुरक्षा के नियमों का नहीं हो रहा पालन
वहीं दुर्घटना के कारण एनएच 99 पर जाम की स्थिति बन गई थी. दोनों वाहन सड़क पर ही खड़े थे. बाद में पुलिस बल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया. बता दें कि, बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की घटना में भारी बढ़ोतरी हुई है. वाहनों की अनियंत्रित गति के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना किया जाना भी दुर्घटना में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है. हालांकि, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर आम ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाता है, लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: मॉब लिंचिंग विधेयक पर बाबूलाल मरांडी सोरेन सरकार को घेरा, कहा- 'लव जिहाद पर लाइए विधेयक जिससे...'