Jharkhand Weather Update: झारखंड में रांची (Ranchi) समेत अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई. इसके कारण नदियां उफान पर है और निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है. नदियों में उफान को देख प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से बारिश की रफ्तार घटेगी पर मानसून सक्रिय रहेग. इधर बारिश के साथ राज्य में खेती का काम तेज हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 27.5 मिमी बारिश हुई जो सामान्य 9.3 मिमी से करीब तीन गुना अधिक है. राज्य में एक जून से अब तक बारिश में कमी का प्रतिशत 39 रह गया है.

बता दें कि, पश्चिमी सिंहभूम में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. यहां मझगांव में पिछले 24 घंटों में 148.4 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरिखा नदी उफान पर है. खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं साहिबगंज में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अगले दो दिनों में गंगा लाल निशान पार कर जाएगी. इसके साथ ही रांची में पूरे दिन झमाझम बारिश होने से शहर की रफ्तार रुक गई. यह रफ्तार सड़कों पर पानी जमा व ब्रिज-नाली निर्माण के कारण थम गई. लगातार और भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति हो गई है. 

रांची में जलजमाव से ट्रैफिक जाम

बता दें कि, सबसे खराब स्थिति कांटाटोली चौक से लेकर बहुबाजार इलाके में रही. बहुबाजार से आगे पेट्रोल पंप के पास नाले का पानी सड़क पर बहता रहा. इससे मुख्य मार्ग काफी देर तक बाधित रहा. बारिश और जलजमाव के कारण सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं. वहीं फ्लाईओवर निर्माण के कारण पूरी सड़क जर्जर हो गई है. इसके कारण यहां इस समय वाहनों की लंबी कतार लगी. इसके अलावा कच्ची सड़क होने के कारण व किनारे नालियां टूटी होने के कारण कई वाहन भी फंस गए थे. कई जगह रोड भी धंस गए हैं. ओवरब्रिज से राजेंद्र चौक जाने के क्रम में तीन बजे के बाद से ही जाम की स्थिति बनी रही. शाम पांच बजे पूरा ब्रिज राजेंद्र चौक जाने के क्रम में जाम रहा.

वहीं बुधवार को रांची की डैमों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. खासकर रुक्का डैम में करीब आधा फीट पानी की बढ़ोतरी हुई. मंगलवार को रुक्का डैम में 17.8 फीट पानी था, लेकिन बुधवार को 18.4 फीट डैम का जलस्तर पहुंच गया. इसके अलावा गोंदा डैम में 15 फीट पानी रहा, जबकि पिछले साल इस डैम में इस माह 17 फीट पानी था. 

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में जोरदार हंगामा, नियोजन नीति पर गरमाई सियासत