Jharkhnad Villagers Protest Against Eklavya School in Ranchi: रांची (Ranchi) के चान्हो (Chanho) में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya School) के निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस (Police) के बीच मंगलवार को हुए टकराव में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी है. घटना के बाद चान्हो के सिलागांई गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस विद्यालय का शिलान्यास केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने बीते 24 अगस्त को किया था, तब भी उन्हें ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था.


पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मंगलवार को जिला प्रशासन ने यहां निर्माण कार्य को लेकर आमसभा का आयोजन कराया था. इस आमसभा में ग्रामीणों से राय ली जानी थी. आमसभा शुरू होने के पहले ही बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसपर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. निर्माण कार्य को लेकर विवाद के चलते प्रशासन ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, वो शहीद बुधु भगत के स्मारक की जमीन है. बुधु भगत हमारे पूज्य पूर्वज है.। इस स्थान से हमारी आस्था जुड़ी है, यहां कोई निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा. टकराव के बाद आमसभा स्थगित कर दी गई.


ग्रमीण लगातार करते रहे हैं विरोध 
बता दें कि 15 दिन पहले भी ग्रामीणों ने निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की चारदीवारी ध्वस्त कर दी थी और निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगा दी थी. इसके 2 महीने पहले ग्रामीणों ने रांची-डालटनगंज मार्ग को लगभग 12 घंटे तक जाम कर दिया था. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय केंद्र सरकार की योजना है. झारखंड में कुल 15 एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जाने हैं. इन विद्यालयों की स्थापना का उद्देश्य जनजातीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ


Jharkhand: कोडरमा से आई हैरान करने वाली खबर, विवाद के चलते कई घंटों तक घर में पड़ा रहा युवक का शव