Swati Sharma Topped in Jharkhand: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्वाति शर्मा ने प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है. यूपीएससी की परीक्षा में स्वाति शर्मा ने पूरे राज्य में टॉप किया है. मानगो के रहने वाले पूर्व सैनिक संजय शर्मा की बेटी स्वाति शर्मा ने 17वां स्थान प्राप्त किया है. और इसी के साथ पूर्व थल सैनिक संजय शर्मा की बेटी स्वाति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में जमशेदपुर का नाम रौशन किया है. 


भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में स्वाति शर्मा ने पूरे देश में रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल किया है. मंगलवार (16 अप्रैल) को जब यूपीएससी परीक्षा का परिणाम निकला तो स्वाति शर्मा की रैंक 17वीं दिखी तो खुद उसे भरोसा नहीं हुआ. 


स्वाति शर्मा ने झारखंड का बढ़ाया मान


यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 17वां रैंक हासिल कर झारखंड की बेटी ने अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा दिया. यूपीएससी 2023 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने के बाद झारखंड की बेटी स्वाति शर्मा ने कहा, 'मैंने सोचा जरूर था कि यूपीएससी क्रैक करुंगी, लेकिन यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि इतना बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगी. हर सफलता के पीछे माता-पिता का हाथ होता है.''


स्वाति शर्मा ने देश के कई हिस्सों में की पढ़ाई


यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 17वां रैंक लानेवाली स्वाति शर्मा ने बताया कि पिता सेना में थे, इसलिए शुरुआती पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई. स्वाति शर्मा ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की. इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया. 


यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए किसने किया मोटिवेट?


टैगोर एकेडमी में उनके एक शिक्षक जाकिर अख्तर ने उन्हें यूपीएससी एग्जाम के लिए मोटिवेट किया था. स्वाति शर्मा ने उनकी बातों से प्रभावित होकर अपने माता-पिता से इस बात की जानकारी शेयर की, उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए सभी मार्ग प्रशस्त कर दिये. स्वाति शर्मा का यह तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्हें शानदार सफलता हासिल हुई.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: साहिबगंज में रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, रेल कोच को धक्का देते दिखे लोग