Bokaro Encounter News Today: झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान सोमवार (21 अप्रैल) को तड़के लालपनिया के लुगु पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 8 माओवादी को मार गिराया. अभियान में शामिल पुलिस बल के जवानों ने मौके से एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद की है. 

झारखंड के डीजीपी ने कहा कि बोकारो में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक भी मारा गया. अब तक कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. 

सीआरपीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ में अभी तक 8 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों ने एके सीरीज राइफल, एक एसएलआर, तीन इंसास राइफल, एक पिस्तौल और 8 देशी भरमार राइफलें बरामद की गई हैं. जवानों को किसी तरह की चोट की खबर नहीं है. गोलीबारी बंद हो गई है. सीआरपीएफ की ओर से तलाशी अभियान जारी है. 

12 अप्रैल को एक जवान की हुई थी मौत

झारखंड के चाईबासा में 12 अप्रैल को आईईडी ब्लास्ट में झारांड जगुवार फोर्स एक जवान की मौत हुई थी. चाईबासा ब्लास्ट की घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ था. इससे पहले झारखंड के जरायकेला में एंटी नक्सल अभियान के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे.

यह घटना जरायकेला थाना क्षेत्र में हुई थी. घायल जवानों ने हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट का रांची के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.