साहिबगंज जिले में आज लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया. भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के साथ थाने में पथराव कर तोड़फोड़ की गई. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लोगों के हमले में दो पुलिस वाले जख्मी हो गए. पुलिस ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. तालझारी थाना ने लूट के एक मामले में नामजद अभियुक्त देबु तुरी को हिरासत में लिया था. झरना टोला स्थित होंडा शोरूम में बीते रविवार को करीब तीन लाख  की लूट हुई थी. मामले में देबू तुरी सहित दो आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था.


पुलिस कस्टडी में मौत के बाद पथराव, लाठी चार्ज


पुलिस कस्टडी में अचानक देबू तुरी की तबियत बिगड़ गई. आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति को देखते हुए साहिबगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. साहिबगंज अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई. मौत की खबर सुन लोगों ने झरना टोला के पास सुबह आठ बजे सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने करीब 12 बजे कारगिल चौक में तैनात पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ ने थाना में तोड़फोड़ करते हुए वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बचाव में आंसू गैस छोड़े और लाठी चार्ज भी की. जानकारी के अनुसार हमले में बीडीओ सहित थाना के तीन वाहन और दो मोटरसाइकिल निशाने पर आए. मौके की नजाकत को देखते हउए कारगिल चौक पर राजमहल बरहडवा डीएसपी ने कैंप किया.




Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, यूक्रेन में फंसे छात्रों के रेस्क्यू का मामला उठा


पत्नी ने लगाया चार दिनों तक पीटने का आरोप


देखते देखते कारगिल चौक से लेकर थाना परिसर तक का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. होंडा शोरूम के मालिक जितेंद्र मंडल के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 15/22 दर्ज कर देबु तुरी को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर शाम पुलिस कस्टडी में देबु तुरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. पत्नी अनुपमा हेम्ब्रम ने पुलिस पर पति को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि चार दिनों तक थाने में रखकर पिटाई करने से मौत हुई है. शोरूम मालिक और पुलिस की मिलीभगत से पति को मार डाला गया. परिजनों ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक ने पीछे दो पत्नी सहित चार बच्चों को छोड़ा है. 


Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड के स्कूलों में कब होंगे एग्जाम? मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया ये बड़ा बयान