Anil Tiger Shot Dead: झारखंड के रांची में पूर्व जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को दिन दहाड़े गोली मार दी गई. अनिल महतो कांके चौक के पास चाय की दुकान पर खड़े थे जब उनपर फायरिंग की गई. गोलीबारी में बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पिठौरिया से पकड़ा गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.
कांके चौक पर मारी थी गोलीकुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें पूर्व जिला परिषद अनिल टाइगर के कनपटी पर गोली मारी गई. घटना रांची के कांके चौक की है. आनन फानन में उन्हें रांची के रिम्स में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कांके थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गईं हैं. हालांकि, अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है.
कांके चौक पर लगा जाम गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया. लोगों में गुस्सा साफ देखने को मिला है. कांके चौक पर इतनी भीड़ होने के बाद भी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. किस कारण से उनकी हत्या की गई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, "बीजेपी रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक."
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफाबाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, "पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवाएंगे, ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. रांची पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें."
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक प्रकाश ने लिखा, "झारखंड में जंगलराज पूरी तरह से कायम हो चुका है. आज बीजेपी नेता और रांची ग्रामीण जिले के महामंत्री अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े गोली मारे जाने की घटना अत्यंत ही गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे साफ होता है कि हेमंत सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं."
रांची विधायक सीपी सिंह ने एक्स पर लिखा "झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. कांके चौक पर बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. आखिर कब तक झारखंड यूं ही गोलियों की आवाज में डूबता रहेगा? ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें ईश्वर से यही प्रार्थना है. ॐ शांति."
यह भी पढ़ें: झारखंड CID की बड़ी कार्रवाई, JSSC भर्ती परीक्षा के ‘पेपर लीक’ मामले में IRB के आठ जवान गिरफ्तार