Ramgarh By-election Results: झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर काउंटिंग चल रही है. फिलहाल एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं चुनाव में एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी हैं. ममता देवी ने इस सीट पर 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी, लेकिन एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा के चलते उनकी विधायकी चली गई और इसी वजह से यहां उपचुनाव कराया गया. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी को एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है. अगर जमीनी समीकरण की बात की जाए तो ममता देवी क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रह चुकी हैं और एक केस के सिलसिले में उनकी विधायकी गयी है, इसलिए उनके पति बजरंग महतो को सहानुभूति वोटों का लाभ मिल सकता है.


सांसद की पत्नी हैं सुनीता


दूसरी तरफ सुनीता चौधरी चूंकि गिरिडीह से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं और चंद्रप्रकाश रामगढ़ से विधायक रह चुके हैं इसलिए क्षेत्र में जनता के बीच उनकी पहुंच कम नहीं है.


बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी चुनौती के रूप में लिया है. महागठबंधन के नेताओं का समग्रता में साथ मिलना भी बजरंग महतो के पक्ष में जाता है. वहीं दूसरी ओर छह प्रमुख वामदलों ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है. माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी और मासस ने रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो को समर्थन दिए जाने का फैसला लिया.


चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू-पी लोकसभा सांसद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के कैबिनेट में मंत्री रहे चौधरी रामगढ़ विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. आजसू-पी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि सुनीता चौधरी को आजसू और केंद्रीय और राज्य स्तर के भाजपा नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद चुना गया था.