बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बीच अनबन अब खुलकर सामने आ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने ही सहयोगी सांसद निशिकांत दुबे पर सीधा और कड़ा हमला बोला है. यही नहीं रूडी ने एक इंटरव्यू के दौरान दुबे को 'अहंकारी' तक करार दिया.

राजीव प्रताप रूडी ने निशिकांत दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संसद में खुद को सरकार से अलग अपनी ही 'सरकार' चलाने का दिखावा करते हैं, जिसमें उनका (रूडी का) कोई हिस्सा नहीं है.

निशिकांत दुबे के लिए क्या कहा?

राजीव प्रताप रूडी ने न्यूजलॉन्ड्री को यह बयान उस समय दिया जब उनसे कंस्टीट्यूशन क्लब चुनाव और पार्टी के भीतर चल रही राजनीति से जुड़े सवाल पूछे गए. उन्होंने निशिकांत दुबे पर आरोप लगाया कि वे खुद को इतना महत्वपूर्ण मानते हैं कि पार्टी और संसद की हर गतिविधि उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. रूडी ने कहा, "वह संसद में शो चलाते हैं. उन्होंने सरकार से अलग अपनी खुद की सरकार बना रखी है और मैं उनकी उस सरकार का हिस्सा नहीं हूं."

राजीव प्रताप रूडी ने किया ये दावा 

राजीव प्रताप रूडी ने आगे बताया कि दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में उनके खिलाफ प्रचार में खुद निशिकांत दुबे सक्रिय रहे. उनका दावा है कि दुबे चाहते थे कि चुनाव में वे (रूडी) जीत हासिल न कर पाएं. यह खुलासा इस बात की ओर इशारा करता है कि पार्टी की अंदरूनी राजनीति अब सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी खींचतान गहराती जा रही है.

मुझे पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा- रूडी

राजीव प्रताप रूडी ने साफ किया कि उन्हें पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह और जेपी नड्डा उनके साथ खड़े रहे और उन्हें समर्थन दिया. बावजूद इसके, दुबे ने उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया और माहौल को विवादित बनाने की कोशिश की. रूडी ने यह भी संकेत दिया कि पूरी रणनीति के पीछे दुबे का ही हाथ रहा होगा. हालांकि निशिकांत दुबे की तरफ से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.