Jharkhand News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 दिन के झारखंड दौरे पर है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रांची शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है. एयरपोर्ट से राजभवन आने-जाने के दौरान राष्ट्रपति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. राष्ट्रपति का काफिला गुजरने से करीब 15 से 20 मिनट पहले ही सड़क पर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए है. 


आम वाहनों की आवाजाही पर रहेगी मनाही
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस समय राष्ट्रपति का काफिला वहां से गुजरे उस समय आम वाहन वहां प्रवेश ना करें. राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ेगा पीछे से परिचालन धीरे-धीरे खोल दिया जाएगा. किसी भी कट से वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा राष्ट्रपति के दौरे को 24,25 और 26 मई को सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है. ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. इस मार्ग पर अगर कोई अपना वाहन पार्क करेगा तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम-2019 की धारा-127 (2) के तहत कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने का भी प्रावधान है.


ये रहेगा रूट प्लान
• ये रुट प्लान के तहत रिंग रोड व तुपुदाना की ओर से एयरपोर्ट जाने के लिए सिंह मोड़ से दाहिने लटमा रोड होते हुए लटमा बस्ती से हेथू के रास्ते एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
• नामकुम, जमशेदपुर और खरसीदाग से एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों को सदाबहार चौक से होते हुए कुटियातू बस्ती चौक के रास्ते कुम्हाहुटू बस्ती से तुंबागुटू से होकर हेथू के रास्ते एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
• जमशेदपुर और तुपुदाना रिंग रोड के बीच से होकर एयरपोर्ट तक जाने के लिए यात्री भुसूर से होकर चंदाघासी बस्ती के रास्ते बड़काटोली होते हुए तुंबागुटू से हेथू के रास्ते एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे.  
• राजेन्द्र चौक और डोरंडा के तरफ से एयरपोर्ट तक जाने के लिए नीम चौक के रास्ते ख्वाजा नगर होते हुए पोखरटोली, आर्मी कैंप के रास्ते एयरपोर्ट जाना होगा.   


यह भी पढ़ें: Jharkhand: कांग्रेस MLA ने महागामा विधानसभा को बताया 'मिनी पाकिस्तान', BJP ने पलटवार करते हुए कही ये बात