जमशेदपुर: देश में कोरोना (Corona Virus) के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) के मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. विदेश से आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है, ताकि समय रहते संक्रमितों की पहचान हो सके. हालांकि, विदेश से आने वाले कई लोग सर्विलांस विभाग को कोविड जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस वजह से कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है. बाहर से आने वाले कुछ लोगों द्वारा मोबाइल नंबर बंद कर लेने अथवा सर्विलांस ऑफिस का फोन नहीं रिसीव जैसी बात सामने आ रही है. यही नहीं कुछ लोग तो स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी भी कर रहे हैं.

 

महिलाकर्मी के साथ किया झगड़ा

 

ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर की है, जहां यूएसए के आए कदमा निवासी शख्स को बीते दिनों जांच सैंपल देने के लिए सर्विलांस ऑफिस बुलाया गया था. सर्विलांस विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि पहले तो उन्होंने कार्यालय आने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब वे आए तो कार्यालय की महिला स्टाफ से उलझ गए. आक्रोश में उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की और फिर सैंपल दिया. लेकिन इस दौरान वे आक्रोशित हो गए और सैंपल का ट्यूब लेकर चले गए. साथ-साथ अपने नाम को भी मिटा दिया. 

 


 

लोगों से की ये अपील

 

घटना के बाद सर्विलांस पदाधिकारी डॉ.साहिर पाल ने इसकी सूचना प्रशासन और साकची थाना को दी. वहीं, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अगर लोग इस तरह का रवैया अपनाएंगे तो महामारी से जीत पाना मुश्किल होगा. बाहर से आने वाले लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे लोग हैं, जो जांच नहीं कराना चाहते हैं. जबकि जांच उनके और उन्हीं के परिवार के लिए जरूरी है. ऐसे में हमारी अपील है कि वे जांच में सहयोग करें.

 


 

यह भी पढ़ें -