Pankaj Tripathi Sister Accident Video: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी का बीते शनिवार (20 अप्रैल) को झारखंड के धनबाद जिले में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिले के निरसा चौक पास NH-2 पर हुए भीषण हादसे में एक्टर की बहन गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भीषण था.


पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर हुई. बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल जा रहे थे. वहीं इस हादसे के बाद राकेश तिवारी को धनबाद के एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि एक्टर के बहन का पैर फ्रैक्चर हो गया है. फिलहाल अब वो खतरे से बाहर हैं.






सामने आया हादसे का वीडियों 
पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यू बी44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वो चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे. हदसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई.


इस दौरान कार काफी तेज रफ्तार में थी. इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी. 



Jharkhand Firing: गोड्डा में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस फायरिंग में बेगुनाह की मौत, मचा बवाल, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित