Opposition Meeting In Patna: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बिहार की राजधानी पटना में कल बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से कैसे हटाया जाए इसको लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने मंथन किया. वहीं इस बैठक के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस को लेकर तंज किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, राहुल गांधी पीएम मोदी को हराने के लिए हर बलिदान देने के लिए तैयार हैं.


दरअसल, बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि, 'राहुल गांधी को स्टालिन कह रहे हैं तमिलनाडु मत लड़ो. ममता बनर्जी कह रही हैं पश्चिम बंगाल मत लड़ो. अखिलेश यादव कह रहे हैं उत्तर प्रदेश मत लड़ो. केजरीवाल कह रहे हैं दिल्ली-पंजाब मत लड़ो. उद्धव और शरद पवार कह रहे हैं महाराष्ट्र मत लड़ो. उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती कह रही हैं J&K मत लड़ो. लालू-नीतीश कह रहे हैं बिहार मत लड़ो. हेमंत कह रहे हैं झारखंड मत लड़ो. वामपंथी कह रहे हैं केरल-त्रिपुरा मत लड़ो. राहुल गांधी कह रहे हैं, ठीक है हम बलिदान देने को तैयार हैं. सोचिए, एक राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी जी को हराने के लिए कांग्रेस बौनी हो गई है. क्षेत्रीय दलों के चरणों में पड़ी है. घृणा रूपी अहंकार आज कांग्रेस को डुबो रहा है.'






बीजेपी ने वीडियो शेयर कर किया तंज


बता दें कि, पटना में हो रही विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष के नेताओं को घेरने में लगी है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है. वीडियो के  कैप्शन में बीजेपी ने लिखा कि, 'चुनावी ढोंग है विपक्षी एकता की तैयारी, एक अकेला ही पड़ रहा है सब पर भारी.'


ये भी पढे़ं- Lok Sabha Elections: '2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP', पूर्व CM बोले- 'विपक्षी हाथ मिला लें तब भी एकता संभव नहीं'