Hazaribagh News: NTPC केरेडारी के डिप्टी जनरल मैनेजर (डिस्पैच) कुमार गौरव की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना हजारीबाग से फतहा जाने वाले रास्ते पर हुई है. इस घटना को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को सुरक्षा के मामले पर घेर रहा है. मृतक कुमार गौरव को एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल लाया गया. 

हजारीबाग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जबकि एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत है. अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. कुमार गौरव को गोली लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें हजारीबाग के आरोग्य अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई. फायरिंग सुबह-सुबह हुई थी.

इस अस्पताल में रखा गया है शव

हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र की फतहा के समीप यह घटना घटी है. घटना के बाद एनटीपीसी के ऑफिसर और कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते नजर आए हैं. मृतक के शव को अभी हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल में ही रखा गया है.

पहले भी होते रहे हैं ऐसे हमले

पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. हजारीबाग एसपी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत दिखाई दे रहा है. बता दें कि पहले भी एनटीपीसी के अधीन कंपनियों के कर्मचारियों पर इस तरह की गोलीबारी की वारदात हुई है जिनमें कुछ मौतें भी हुई हैं. पहले लेवी की घटना को लेकर इस तरह की वारदात हुई है इस बार किस बात को लेकर गोलीबारी की गई यह जांच का विषय है. 

कानून-व्यवस्था पर पहले से घिरी हुई है सोरेन सरकार

बता दें कि विपक्षी बीजेपी पहले से ही रांची के आश्रम में लूटपाट और साधु की हत्या के मामले में हेमंत सोरेन सरकार को घेर रही है और अब इस घटना से झारखंड सरकार पर हमले तेज होने के आसार हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची की घटना को लेकर कहा था कि आश्रमों और धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया कि कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को मिली नेता विपक्ष के रूप में मान्यता, विधानसभा अध्यक्ष बोले- 'बिना किसी देरी के...'