नीतीश कुमार के हिजाब विवाद के बीच झारखंड में बीजेपी नेता सीपी सिंह का विवादित बयान सामने आया है. जिस महिला डॉक्टर का सीएम द्वारा हिजाब खींचा गया था अब सीपी सिंह ने उस डॉक्टर का दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन होने का शक जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे तो ये लगता है कि इस डॉक्टर का कनेक्शन दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट से तो नहीं है.

Continues below advertisement

झारखंड के पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ''डॉ नुसरत परवीन के बुर्के को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हटाया क्योंकि वो महिला डॉक्टर को एक बेटी के नजर से देख रहे थे. कोई गलत भावना से नकाब नहीं हटाया गया है. इस प्रकरण को कुछ लोगों ने ऐसा तुल दे दिया कि मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया. महिला डॉ नुसरत की पूरी तरह जांच करनी चाहिए कि कही उसके तार दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से तो नहीं जुड़े हैं.''

'नुसरत परवीन की पूरी जन्मकुंडली निकालने की जरूरत'

उन्होंने आगे कहा, ''मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि इनकी पूरी जन्मकुंडली निकालिए और देखिए कि वाकई में ये डॉक्टर भी है या ये सारे के सारे बांग्लादेश, यूक्रेन से पढ़कर आई है, या इंडिया में पढ़ी है. इस बारे में मुझे नहीं पता है. ये जांच में ही पता चलेगा क्योंकि जिस प्रकार यूपी से लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी का तार जुड़ा है. हो सकता है कि ऐसे लोगों का तार इससे भी जुड़ा हुआ हो. ये जांच का विषय है.''

Continues below advertisement

सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को घेरा

बीजेपी नेता सीपी सिंह ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी घेरा. सीपी सिंह ने कहा, ''स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि उसको झारखंड में लाएंगे और तीन लाख रुपये की सैलरी देंगे. भाई आप सभी बुर्का वाली डॉक्टर को यहां ले आइए, आपको कौन रोकता है? जिसको इलाज कराना होगा, वो उससे कराएगा जिसे नहीं कराना होगा वो नहीं कराएगा.'' 

उन्होंने आगे कहा, ''मैं समझता हूं कि इस प्रकार से एक स्वास्थ्य मंत्री का बयान देना उचित नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री इतना फड़फड़ा रहे हैं जैसे कि सभी इन्हीं के हाथ में है. यहां के डॉक्टर पढ़ लिखकर बाहर जा रहे हैं, उन्हें तो आप रोक नहीं पा रहे हैं. सुविधा दे नहीं रहे हैं. मैं यही कहूंगा कि ये बड़बोले आदमी है, इन्हें बोलने से होता क्या है?