झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार (29 जुलाई) को गांधी-नेहरू परिवार और कांग्रेस पर भड़क गए. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति, जो देश और जो समाज इतिहास को भूलता है वो अपने आप को मिट्टी में मिला लेता है. इतिहास से सीखना चाहिए और वर्तमान में जीना चाहिए.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भड़के
निशिकांत दुबे ने आगे कहा, "प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जी को लगता है कि नेहरू जी पर उनका एक स्टाम्प है. नेहरू जी आपके नाना, दादा हो सकते हैं. इस देश को वो पहले प्रधानमंत्री थे और उनके किए हुए कारनामे पर प्रश्न उठाने का मुझे पूरा अधिकार है."
पूर्व PM नेहरू की किताब का किया जिक्र
बीजेपी सांसद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "नेहरू जी ने Glimpses of World History नाम की एक किताब लिखी. इस किताब में नेहरू जी ने लिखा कि मोहम्मद गजनी 'वॉरियर' था. उसने हिंदुओं पर कोई जुर्म नहीं किया, ये Glimpses of World History में खुद मिस्टर नेहरू लिखते हैं. यही आज की मानसिकता है."
लियाकत अली की आत्मकथा पर क्या बोले?
निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकिस्तान को जिन्ना और लियाकत अली ने बनाया. उन्होंने कहा, "लियाकत अली ने अपनी आत्मकथा में लिखा है. जब नेहरू ने अपनी बहन विजयालक्ष्मी पंडित 1946 में मॉस्को का राजदूत बनाया तो उस चीज से लियाकत इतना दुखी हुआ, परिवारवाद से इतना दुखी हुआ कि उसने उसी दिन डिसाइड कर लिया कि जिस दिन भारत का विभाजन होगा मैं पाकिस्तान चल जाऊंगा और भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हो गया. वही परिवारवाद आज कांग्रेस को, इस देश को यहां तक ले आई है."
हमने कभी एयरक्राफ्ट गिरने का हिसाब नहीं मांगा- निशिकांत दुबे
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में कितने एयरक्राफ्ट गिरे ये आपको पता है? ये पार्लियामेंट में आज तक चर्चा नहीं हुई. हमने कभी इसका हिसाब नहीं मांगा. पाकिस्तान को 1948 से लेकर 2010 तक IMF और वर्ल्ड बैंक लोन देता रहा, आपने एक बार भी उस पर सवाल नहीं उठाया.