मराठी और हिंदी भाषा विवाद पर अब सियासी बयानबाजी और तीखी होती जा रही है. हाल ही में MNS प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा पलटवार किया है. जिस पर एक बार फिर से निशिकांत दुबे के जवाब दिया है. 

ठाकरे ने दुबे के ‘पटक-पटक कर मारने’ वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा, “तू हमें मारेगा दुबे? तू मुंबई आजा, समंदर में डुबा-डुबाकर मारेंगे.” अब इस पर दुबे ने फिर प्रतिक्रिया दी है और राज ठाकरे का वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”

किस बयान से शुरू हुआ विवाद?

यह भाषा विवाद पहले तो एक दुकानदार के मराठी न बोलने पर उसके साथ MNS कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट करने पर शुरू हुआ था. इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के गोड्डा से बयान देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है, तो महाराष्ट्र में उर्दू बोलने वालों के खिलाफ बोलकर दिखाओ. दुबे ने यह भी कहा था, “हिंदी का विरोध करने वालों को पटक-पटक कर मारेंगे.” 

उन्होंने ठाकरे ब्रदर्स को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा था कि अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है. इस बयान के बाद विवाद और भड़क गया और राज ठाकरे की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी.

क्या था राज ठाकरे का बयान?

निशिकांत दुबे के इस बयान पर कुछ दिनों बाद राज ठाकरे ने बेहद तीखे अंदाज में कहा कि “एक सांसद कहता है कि पटक पटक कर मारेगा. तू मुंबई आ, तुझे समंदर में डुबाकर मारेंगे.” ठाकरे ने सवाल भी उठाया, “क्या दुबे पर कोई केस हुआ? तुम 56 इंच की छाती लेकर घूमते हो?” उन्होंने यह भी कहा कि अगर मराठी का अपमान हुआ तो “गाल और हाथ की युति जरूर होगी.” 

इस बयान के बाद पूरे महाराष्ट्र में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है. वहीं अब निशिकांत दुबे ने ज्यादा समय न लगाते हुए तुरंत एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया तो दे दी है पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.