झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के लिए चंपई सोरेन को सीएम का पद छोड़ने का फरमान जारी किया है. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने ये दावा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है.


निशिकांत दुबे ने लिखा, "पिछले 2 दिन झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन किसी सरकारी या पार्टी के कार्यक्रम में नज़र नहीं आ रहे हैं. सूचना अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें कल्पना सोरेन के लिए मुख्यमंत्री छोड़ने का फ़रमान जारी किया है. सीता सोरेन,लोबिन व चमरा लिंडा ने निर्णय ले लिया है, खेला होबे?"






झारखंड में कब हैं लोकसभा के चुनाव


निशिकांत दुबे ने ये दावा ऐसे समय में किया है जब राज्य में लोकसभा चुनाव होने हैं. झारखंड की 14 लोकसभा सीट के लिये चार चरणों में चुनाव होंगे. राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीट में से पांच अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.


किस सीट पर कब वोटिंग?


राज्य में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इनमें 22 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे. चार निर्वाचन क्षेत्रों - सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को मतदान होगा. वहीं, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा. गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में 25 मई को जबकि राजमहल, दुमका और गोड्डा में एक जून को वोट डाले जाएंगे.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी सहयोगी आजसू पार्टी को एक सीट मिली. कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट मिली थी. झारखंड में पिछला लोकसभा चुनाव भी चार चरणों में हुआ था. 


Exclusive: कांग्रेस के टिकट पर दो चुनावों में उन्हें मिली हार पर क्या बोले गौरव वल्लभ?